For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तंबाकू दिवस पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता

08:51 AM Jun 04, 2024 IST
तंबाकू दिवस पर पोस्टर मेकिंग  स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता
कैथल के जनता कॉलेज कौल में नशीले पदार्थों से दूर रहने का आह्वान करते विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल के प्राचार्य डा. ऋषिपाल की अध्यक्षता में लिंग संवेदीकरण और यौन उत्पीड़न समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति एवं तंबाकू निषेध समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व तंबाकू दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिवार ने नशीले पदार्थों से दूर रहने की एवं बेटियों को समान अधिकारों की रक्षा का उत्तरदायित्व की शपथ ग्रहण की। प्राचार्य ंऋषिपाल ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशीले पदार्थ के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सुरभि अदलखा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×