मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की मतगणना

07:51 AM Jun 04, 2024 IST
अम्बाला शहर में सोमवार को मतगणना केंद्र की व्यवस्था देखते डीसी डॉ. शालीन। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर (हप्र)

अम्बाला लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए अम्बाला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। 4 जून को जिला में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्र के अनुसार केंद्र बनाए गए हैं। अम्बाला शहर विधानसभा की मतगणना ओपीएस स्कूल अम्बाला शहर होगी जिसके लिए 19 राउंड चलेंगे। इसी प्रकार अम्बाला कैंट विधानसभा की मतगणना एसडी कॉलेज अम्बाला कैंट में होगी और इसके लिए 14 राउंड चलेंगे। नारायणगढ़ विधानसभा की मतगणना के लिए बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला कैंट को केंद्र बनाया गया है। यहां की मतगणना 16 राडंड चलेगी। मुलाना विधानसभा की मतगणना डीएवी रिवर साइड स्कूल अम्बाला कैंट में 19 राडंड में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि पूरे अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के बैलेट पेपर की मतगणना एसडी कॉलेज अम्बाला कैंट में होगी। डीसी डॉ. शालीन ने सोमवार को जिले के सभी मतगणना केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना में लगे कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सतर्कतापूर्वक इस कार्य को संपन्न करें।
प्रत्याशियों की धड़कनें तेज, समर्थकों में उत्साह
अम्बाला (हप्र) : अम्बाला लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा की बंतो कटारिया और कांग्रेस के वरुण मुलाना के बीच है। इसलिये दोनों दलों के समर्थकों ने अपनी अपनी जीत का दावा बुलंद कर दिया है। प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें भले ही तेज हो रही हों लेकिन समर्थकों ने जीत का जश्न मनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। अम्बाला छावनी में भाजपा कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर पूरा जोश है और उनका कहना है कि पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के दम पर भाजपा प्रत्याशी की जीत होना यहां से तय है। जबकि कांग्रेस की चित्रा सरवारा के समर्थकों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद प्रदेश में आने वाले विस चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। इसी बीच भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय सचिव कर्म सिंह उर्फ बिट्टू गुर्जर ने दावा किया कि उनकी प्रत्याशी बंतो कटारिया की जीत निश्चित तौर पर तय है। इसलिये उन्होंने तो कल बंतो कटारिया की जीत पर जश्न मनाने के लिये ढोल नगाड़ों की तैयारियां कर ली हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement