मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवक की हत्या के चार दिन बाद भी नहीं करवाया पोस्टमार्टम

07:12 AM Oct 22, 2024 IST

हिसार, 21 अक्तूबर (हप्र)
करीब चार दिन पहले बुगाना गांव में कन्फेक्शनरी की दुकान में घुसकर दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीण तलवंडी राणा गांव में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे। ग्रामीणों ने न तो शव का पोस्टमार्टम होने दिया और न ही दाह संस्कार किया। यहां पर मृतक युवक सोनू के परिजन और ग्रामीण पिछले तीन दिन से धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव बुगाना में दो भाइयों ने सात व्यक्तियों के साथ मिलकर दुकान मालिक सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बरवाला पुलिस ने ढंढेरी गांव निवासी दो भाई मेडकु व माट और एक अन्य अमित के अलावा माट के साले अमित, समैण गांव निवासी अजय, लविश उर्फ मैंडिस, राकेश व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग सोमवार को धरने पर पहुंचे और कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement