For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कई जिलों में लाभार्थियों को बांटे प्लाटों के कब्जा प्रमाण-पत्र

09:04 AM Jun 11, 2024 IST
कई जिलों में लाभार्थियों को बांटे प्लाटों के कब्जा प्रमाण पत्र
सोमवार को पलवल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते मंत्री मूलचंद शर्मा व मंचासीन पलवल के विधायक दीपक मंगला व अन्य।-हप्र
Advertisement

पलवल, 10 जून (हप्र)
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को पलवल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत 172 लाभार्थियों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट कब्जा आवंटन पत्र वितरित किए। उन्होंने पलवल के गांव गेलपुर के 61, गांव नांगल जाट के 102 तथा फरीदाबाद जिले के गांव फज्जूपुर में 9 लाभार्थियों को प्लाट कब्जा आवंटन पत्र वितरित किए गए। उनके साथ पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन से विधायक प्रवीण डागर, नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश सिंगला, किसान मोर्चा गुड़गांव के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा व जिला ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य प्रवीण ग्रोवर सहित महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के लाभार्थी समेत अनेक जिला के अधिकारी मौजूद थे। उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में गरीब लोगों के सिर पर छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत बीपीएल लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लॉटों का कब्जा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। इस मौके पर पलवल के विधायक दीपक मंगला ने कहा कि भाजपा सरकार ही सही मायनों में आम, गरीब व हर वर्ग की हितैषी सरकार है।

योजना के तहत 266 को मिले प्रमाण पत्र

नारनौल (हप्र) : सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने बस्ती योजना के 266 लाभार्थियों को कब्जा प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान दयाराम यादव, डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल, जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा, भाजपा के जिला महामंत्री अमित मिश्रा व एडवोकेट सुभाष यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Advertisement

65 लाभार्थियों को दिये प्रमाण पत्र

रेवाड़ी (हप्र) : लोक निर्माण विभाग एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल द्वारा रेवाड़ी व झज्जर जिला के लाभार्थियों को उक्त आवंटित प्लॉट का कब्जा बारे प्रमाण पत्र दिए गए। डॉ. बनवारी लाल ने रेवाड़ी जिला के 65 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि उनके मालिकाना हक प्रदान करने में सरकार अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है।

हिसार में 383 गरीबों को मिले प्लॉट

हिसार (हप्र) : महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के पात्र परिवारों प्लॉट कब्जा प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर योजना के 383 गरीब परिवारों को प्लॉट पजेशन प्रमाण वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप दहिया, जिला परिषद के चेयरपर्सन सोनू सिहाग डाटा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, जिला महामंत्री आशीष जोशी समेत जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी तथा भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

गुरूग्राम में 489 लाभार्थियों को आवंटन पत्र

गुरुग्राम (हप्र) : गुरूग्राम के मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिधान ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत पात्र बीपीएल परिवारों को सौ-सौ वर्ग गज के प्लॉट का कब्जा आवंटन पत्र दिये। मंडलायुक्त ने गुरूग्राम के सेक्टर- 27 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में सोहना, फर्रूखनगर व पटौदी ब्लॉक के 489 पात्र लाभार्थियों को प्लॉट कब्जा आवंटन पत्र भेंट किए। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

सरकार पात्र लोगों को घर बैठे दे रही हक : सीमा त्रिखा

जींद (जुलाना) (हप्र) : हरियाणा की स्कूल शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा पात्र लोगों को उनके घर बैठे हक दिया जा रहा है। महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लाट पर अधिकृत रूप से कब्जा मिलने से गरीब घरों में खुशहाली का दौर आएगा। सीमा त्रिखा ने जिला स्तरीय कब्जा पत्र वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि जींद के 153 और जिला कैथल के 34 लोगों को प्लाट के कब्जा पत्र भेंट किए। अपने संबोधन में राज्यमंत्री ने कहा कि प्लाटों पर कब्जा मिलने से गरीब परिवारों के घरों में खुशियों का माहौल बना है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×