For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सकारात्मक नजरिया

06:26 AM Aug 03, 2023 IST
सकारात्मक नजरिया
Advertisement

एक बार दार्शनिक अरस्तू के पास कुछ बगावती नागरिक एकत्र हो गये। उनसे सवाल-जवाब का दौर चला। अरस्तू अपने गुरु प्लेटो का संदर्भ देते हुए उनके हर सवाल का संतोषजनक जवाब दे चुके तो एक मतवाले ने भी सवाल पूछा, ‘आप हर बात में उपयोगिता और सकारात्मकता का उदाहरण दे रहे हैं, तो जरा-सा यह बता दीजिये कि पास ही जो यह कूड़े का भंडार है और जो गंदे पानी का नाला है इसे भी आप लाभदायक कहना चाहेंगे।’ ‘अरे, बिलकुल ये लाभदायक हैं।’ अरस्तू ने कहा, ‘कहीं आग लग जाने पर यह नाले का पानी अच्छी तरह से आग बुझा सकता है और यह कूड़े का भंडार अगर जमीन में दबा दीजिये तो एक सप्ताह में कीमती खाद का रूप ले सकता है।’

Advertisement

प्रस्तुति : पूनम पांडे

Advertisement
Advertisement
Advertisement