मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राकृतिक आपदा पर नहीं करनी चाहिए राजनीति ः ओपी धनखड़

08:29 AM Jul 18, 2023 IST
featuredImage featuredImage
रोहतक में सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। -निस

रोहतक, 17 जुलाई (निस)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने हथिनी कुंड बैराज मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर तंज कसा और कहा कि जानकारी नहीं है तो पहले जानकारी लेनी चाहिए, इस तरह की घटिया राजनीति नहीं की जानी चाहिए। हथिनी कुंड बैराज है कोई डैम नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष ने सोमवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में जिला विस्तारकों, सिरसा, रोहतक व सोनीपत के 25 विधानसभा विस्तारकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी चुनावी मोड में आ गई है। इसलिए सभी विस्तारक मिशन मोड में कार्य करें, अल्प विस्तारकों को भी फील्ड में उतारा जाएगा। धनखड़ ने संगठनात्मक विषयों पर हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की और भविष्य की रणनीति तैयार की गई। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र राजू और प्रदेश विस्तारक प्रमुख भारत भूषण मिड्डा ने भी अपने विचार रखे। धनखड़ ने कहा कि 22 जुलाई को हिसार में सभी 311 मंडल अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों व मोर्चा अध्यक्षों की हिसार में बैठक बुलाई गई है। प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वे स्वयं इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। धनखड़ ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है, जिसमें हर समय संगठन को और बेहतर कैसे करें, इसको लेकर पार्टी की रीति व नीति के अनुसार कार्यक्रम चलते रहते हैं। हमारा सेवा ही संगठन है।
भाजपा सरकार की गरीब कल्याण की नीतियों का लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक कैसे पंहुचे। कौन ऐसा करने में सक्षम है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
चाहिएधनखड़प्राकृतिकराजनीति