मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइक्लोथॉन पार्ट 2 यात्रा के स्वागत की सभी तैयारियां मुकम्मल

07:38 AM Apr 23, 2025 IST

नरवाना, 22 अप्रैल (निस)
साइक्लोथॉन पार्ट 2 यात्रा के जिला में आगमन के मौके पर स्वागत की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में बुलाई गई अधिकारियों की बैठक में एसडीएम जगदीश चंद्र ने यह जानकारी दी।
एसडीएम ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत निकाली जा रही इस साइक्लोथॉन रैली का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संदेश पहुंचाना है। पुलिस एवं खेल व युवा कार्यक्रम विभागों के संयुक्त तत्वावधान में यह यात्रा प्रदेश भर के सभी जिलों से गुजर रही है। यह यात्रा 23 अप्रैल बुधवार को उपमंडल नरवाना के गांव बिधराना में प्रात: 10:00 बजे प्रवेश करेगी। इस यात्रा में हजारों साइकलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। एसडीएम के अनुसार यात्रा में शामिल प्रतिभागियों के लिए बिधराना के स्कूल में जलपान की उचित व्यवस्था की गई है। नरवाना में साइकिल यात्रा कार्यक्रम के लिए तहसीलदार नरवाना को ओवर ऑल इंचार्ज तथा बीडीपीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एसडीएम ने आगे बताया कि बिधराना में आगवानी के बाद साइक्लोथॉन रैली हथो, ढाक़ल से होते हुए डूमरखां पावर हाउस के रास्ते उपमंडल उचाना के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद इसी रास्ते जीन्द पहुंचेगी जहां रात्रि ठहराव रहेगा। बैठक में डीएसपी अमित भाटिया, तहसीलदार निखिल सिंगला, बीडीपीओ जितेंद्र चौहान, बीईओ सुरेश नैन, एसडीओ जन स्वास्थ्य विभाग नवीन मुंडे, डॉक्टर कपिल, स्टेडियम प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement