मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘नौतपा’ में चढ़ा सियासी पारा, चुनावी परिणाम को लेकर अटकलें जोरों पर

06:53 AM May 31, 2024 IST
चरखी दादरी के बाढ़ड़ा में हुक्के की गुड़गुड़ाहट के बीच लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर चर्चा करते ग्रामीण। -हप्र

प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 30 मई
लोकसभा चुनाव के बाद बेशक नौतपा के बीच पारा 48 पार डिग्री पहुंच गया हो, इसके साथ ही सियायी पारा भी हाई लेवल पर चल रहा है। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मतदान होने के बाद से ही मुकाबला काफी दिलचस्प रहा है। चौक-चौराहों से लेकर गांव की चौपालों तक गर्मी के हाई लेवल पारा के बीच रिजल्ट को लेकर काफी चर्चा चल रही है। कोई ‘टफ फाइट’ बता रहा है तो कोई ‘मोदी फेक्टर या एंटी एनकमबेंसी’। हुक्का गुड़गुड़ाते ग्रामीण यहां कांग्रेस के राव दान सिंह व भाजपा के धर्मबीर सिंह के बीच मुकाबला कांटे का मुकाबला बताते हैं तो घर व गलियों में भी चुनावी रिजल्ट को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। मतदान को हुए करीब एक सप्ताह होने को है और बूथ वाइज रिपोर्ट भी ली गई हैं और लोग जहां भी बैठते हैं केवल और केवल लोकसभा प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर ही जिक्र होता है। बता दें कि चौधरी धर्मबीर सिंह को टिकट मिलने के बाद ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे तीसरी बार सांसद बनेंगे। लेकिन कांग्रेस ने जैसे ही राव दान सिंह को टिकट दिया पूरी तरह से बाजी पलट गई। राव दान सिंह को टिकट मिलने के बाद से यहां मुकाबला दिलचस्प बन गया।

Advertisement

Advertisement