मनरेगा कामों में राजनीतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं : अमरनाथ कूमकलां
समराला, 30 सितंबर (निस)
मनरेगा मजदूर यूनियन पंजाब (सीटू) के कार्यकर्ताओं द्वारा मनरेगा कामों में राजनीतिक हस्तक्षेप के खिलाफ आज शहर के मुख्य बाजारों में साथी सिकंदर बख्श मंड चौंता, हरी राम भट्टी, जगबीर सिंह नागरा इकौलाही, निर्मल सिंह निम्मा मुगलेवाल, राज रानी, दलवीर कौर की अगुवाई में रोष प्रदर्शन और धरना दिया गया। धरनाकारियों को संबोधित करते हुए सीटू पंजाब के राज्य सचिव और मनरेगा मजदूर यूनियन पंजाब के राज्य महासचिव अमरनाथ कूमकलां, भजन सिंह समराला ने कहा कि मनरेगा कामों का राजनीतिकरण बंद किया जाए। उन्होंने मांग की कि मनरेगा मजदूरों को 700 रुपये दिहाड़ी दी जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मनरेगा कामों के लिए साजिश के तहत बजट में भारी कटौती कर दी गई हैं। इस दौरान मनरेगा मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा एसडीएम रजनीश अरोड़ा को मांगपत्र दिया गया जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने के लिए बीडीपीओ को आदेश जारी कर दिए।
धरनाकारियों में अन्य के अलावा साथी गुरबचन सिंह खेड़ा, बलजिंदर कौर, जस्सी, नजमा, बबली, बलविंदर कौर, परमजीत कौर, हरबंस सिंह पंच, राज रानी, अकविंदर कौर, कुलदीप कौर, हरदीप कौर आदि शामिल थे।