For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हिमाचल में पुलिसकर्मी वर्दी पहन कर नहीं बना सकेंगे रील्स

08:57 AM May 28, 2024 IST
हिमाचल में पुलिसकर्मी वर्दी पहन कर नहीं बना सकेंगे रील्स
Advertisement

शिमला, 27 मई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में अब पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर न ही रील्स बना सकेंगे और न ही वर्दी में वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकेंगे। हिमाचल पुलिस विभाग ने इस पर रोक लगा दी है। डीजीपी अतुल वर्मा ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा है कि यह देखने में आया है कि कुछ पुलिस अधिकारी व कर्मी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्दी में ऐसी तस्वीरें, वीडियो, रील या कहानियां पोस्ट या अपलोड कर रहे हैं जो पुलिस कर्तव्यों से संबंधित नहीं हैं। यह आचरण पुलिस विभाग के नियमों और मानदंडों के विरुद्ध है।
पुलिस की वर्दी जनता के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण और जवाबदेही का प्रतीक है। ऐसे में यह जरूरी है कि किसी भी सार्वजनिक या डिजिटल मंच पर इसका उपयोग इन मूल्यों को प्रतिबिंबित करे। वह सामग्री जो आधिकारिक पुलिस कार्य से जुड़ी नहीं है, विभाग की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। चूंकि सोशल मीडिया सार्वजनिक धारणा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और अनुचित सामग्री कानून प्रवर्तन एजेंसियों में जनता के विश्वास को कम कर सकती है, इसलिए विभाग की गरिमा और छवि को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, कमांडेंटों, यूनिट प्रभारियों और पर्यवेक्षी अधिकारियों को सलाह व निर्देश दिया जाता है कि वे अपने आदेश और नियंत्रण के तहत सभी पुलिस कर्मियों को वर्दी में फोटो, वीडियो, रील या कहानियां पोस्ट करने या अपलोड करने से सख्ती से परहेज करने के लिए संवेदनशील बनाएं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस कर्तव्यों से असंबंधित हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×