मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शिकायतों में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मी नपेंगे

09:48 AM Apr 09, 2024 IST
चरखी दादरी में सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग करती एसपी पूजा वशिष्ठ। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 8 अप्रैल (हप्र)
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने थाना व चौकी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि उनके पास आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें। मामले में कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में पुलिस अधिकारी अपने कार्य के प्रति गंभीर रहें। एसपी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आदर्श चुनाव संहिता का पालन करें तथा चुनाव से संबंधित सभी कार्य शीघ्र पूरा करें। चुनाव आयोग के निर्देशों की दृढ़ता से पालना करें। एसपी ने सोमवार को अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर मीटिंग की। उन्होंने कहा कि जिले के साथ लगते दूसरे जिले की सीमा पर पूरी चौकसी बरतें तथा नियमित नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों तथा लोगों पर पैनी नजर रखें। अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसें। उन्होंने जिला स्तरीय अपराध व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय विनोद शंकर, सुभाष चंद्र, नरेंद्र सिंह, भारत भूषण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement