पुलिस चलाएगी गांवों में खेल, सामाजिक गतिविधियां : एडीजीपी
झज्जर,9 सितंबर (हप्र)
पिछले दिनों जिला झज्जर में हुई सिलसिलेवार हत्याओं में अधिकांश रूप से युवाओं की भूमिका पर रोहतक रेंज के एडीजीपी संदीप खिरवार काफी चिंतित दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि यदि युवा ने अपराध किया है और जुवेनाइल एक्ट में भी उस अपराध के लिए सजा का प्रावधान है, तो भी पुलिस का फर्ज बनता है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करे। इसके लिए जिला पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि वह समय-समय पर जिलाभर में खेल व सामाजिक गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित कराए ताकि युवाओं का ध्यान जनहित के कार्यों की तरफ ज्यादा लगे। संदीप खिरवार बृहस्पतिवार को झज्जर पुलिस लाइन में हाल में अधिकारियों के लिए बनाए गए स्टॉफ क्वार्टर का उद्घाटन करने आए थे। उनके साथ इस मौके पर झज्जर के एसपी राजेश दुग्गल व रोहतक जिला एसपी राहुल शर्मा,एएसपी विक्रांत भूषण,डीएसपी राहुल देव शर्मा और नरेश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।