मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस

05:51 AM Dec 30, 2024 IST

गुरुग्राम, 29 दिसंबर (हप्र)
नव वर्ष-2025 के आगमन की पूर्व संध्या पर गुरुग्राम में होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। गुरुग्राम में नए साल के जश्न को लेकर 2000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा नए साल-2025 के स्वागत में व पुराने वर्ष-2024 की विदाई के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सभी आयोजन स्थलों सहित विभिन्न चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था व शान्ति बनाए रखने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात का व्यवस्थित, सुचारू व सुगम संचालन के लिए तथा शरारती/असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सकें, इसलिए पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी आयोजन स्थलों सहित विभिन्न चिन्हित स्थानों पर समुचित संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई
गई है।

Advertisement

Advertisement