For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस ने पिंजौर, कालका में निकाला फ्लैग मार्च

07:42 AM Aug 29, 2024 IST
पुलिस ने पिंजौर  कालका में निकाला फ्लैग मार्च
पिंजौर बाजार में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस अधिकारी व कर्मचारी। -निस

पिंजौर, 28 अगस्त (निस)
पिंजौर और कालका के बाजारों में एसीपी पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारियों ने सीआईएसएफ अर्धसैनिक बल के साथ आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि राज्यभर में आचार संहिता लागू है जिसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए सबंधित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 12 स्टैटिक सर्विलेंस की टीम तैयार की गई हैं जो अपने क्षेत्र में कैमरों के साथ निगरानी रखेंगी और 8 इंटरस्टेट बार्डर नाके लगाकर भी निगरानी की जा रही है ताकि अवैध शराब इत्यादि पर कड़ी रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे निर्भय होकर अपना मतदान कर सकें। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर मतदान के समय शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू की जा चुकी है और सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement