सेक्टर-17 में 39 ने किया रक्तदान
10:35 AM Aug 30, 2024 IST
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने संयुक्त रूप से मिलकर सेक्टर-17 सी में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक रोटरी एंंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 39 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में 44 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 5 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने से मना कर दिया गया। ग्रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, सत्य भूषण खुराना, मधु खन्ना, जनक मुंझाल, कमलेश देवी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement