मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम से मारपीट, एसआई सहित 6 घायल

10:00 AM Oct 25, 2024 IST

फरीदाबाद, 24 अक्तूबर (हप्र)
भूपानी थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। घटना में एसआई सहित 6 पुलिस कर्मचारियों को मामूली चोट आई है। आरोपी को पुलिस से छुडाने के लिए गांव के कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों को दांत से काटने में भी गुरेज नहीं किया। पुलिस टीम ने मैदान नहीं छोड़ा और आरोपी को अर्धनग्न हालात में सड़क पर दौड़ाकर धर-दबोचा। क्राइम ब्रांच के एसआई की शिकायत पर भूपानी थाने में हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच बीपीटीपी में तैनात एसआई सत्यवान ने भूपानी थाने में दी शिकायत में कहा टीम को सूचना मिली थी कि मारपीट के मामले में वांछित आरोपी जतिन उर्फ जीतू खेड़ी पुल के पास कपड़े की दुकान पर बैठा हुआ है। सत्यवान ने एसआई संदीप, सिपाही विकास, सिपाही आशु, सिपाही मुकरिल को साथ लेकर रेड कर दी। टीम के पूछने पर आरोपी ने अपना नाम जीतू बताया। जैसे ही पुलिसकर्मी उसे पकड़ने लगे आरोपी उन्हें धक्का देकर भाग निकला। इससे पहले कि पुलिस उसे पकड पाती आरोपी अपने घर पहुंच गया। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी का पीछा करते हुए उसके घर पहुंच गई। घर पहुंचते ही जीतू ने चिल्लाकर परिजनों को एकत्रित कर लिया। आरोपी के परिजनों ने व उसके पड़ोसी ने जीतू की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी। घटना में पुलिस स्टाफ को मामूली चोट आई है। आरोपी को पकडने के दौरान उसके कपडे फट गए और वह इसी हालात में भागने लगा। पुलिस की टीम ने उसे धर लिया। भुपानी थाना पुलिस ने एसआई सत्यवान की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों में महिला भी शामिल है। क्राइम ब्रांच बीपीटीपी प्रभारी दीपक लोहान ने बताया आरोपी जीतू उर्फ जतिन के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित करीब पांच केस दर्ज हैं। वह फ्रेक्चर गैंग का सदस्य है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

Advertisement