मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला कॉलेज एवं स्कूलों के अासपास गश्त बढ़ाए पुलिस : डॉ. कृष्ण मिड्ढा

07:08 AM Nov 24, 2024 IST
कृष्ण मिड्ढा

जींद, 23 नवंबर (हप्र)
जींद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिड्ढा ने शनिवार को एसपी राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि ठंड का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए।
शहर के महिला कॉलेजों और स्कूलों के आसपास पुलिस के राइडर्स को तैनात किया जाए। इसके अलावा मुख्य बाजार में भी पुलिस राइडर्स की गश्त को बढ़ाया जाए। पार्कों में भी सुबह युवतियां व महिलाएं घूमने के लिए जाती हैं, तो वहां भी पुलिस गश्त करवाई जाए। शहर के पटियाला चौक, बत्तख चौक, शिव चौक, एसडी स्कूल, परशुराम चौक, कुंदन सिनेमा व देवीलाल चौक पर जाम की स्थिति बन जाती है, ऐसे में यहां ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपराधियों व शरारती तत्वों को चेताया कि या तो वो अपराध को छोड़ दें, या फिर जींद को छोड़ दें। भाजपा का एक ही उद्देश्य है कि आमजन भयमुक्त माहौल में अपना जीवन बसर करे। इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने एसपी से जिला में पुलिस कर्मियों की संख्या व रिक्त पदों की जानकारी हासिल की, ताकि जींद में अधिक से अधिक पुलिस फोर्स को लाया जा सके। एसपी राजेश कुमार ने डिप्टी स्पीकर को बताया कि जींद में सुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है।
बैठक में एसपी राजेश कुमार ने डिप्टी स्पीकर के समक्ष जींद की पुलिस लाइन में पीने के पानी की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया। इस पर डिप्टी स्पीकर ने एसपी को आश्वासन दिया कि इस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement