मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आईबी अधिकारी के हत्‍यारोपियों का नार्कों टेस्‍ट करवाए पुलिस

07:11 AM Jun 24, 2024 IST
Advertisement

परिजनों की मांग
चंबा/जोगेंद्रनगर, 23 जून (निस)
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के किहार क्षेत्र में मंडी के जोगेंद्रनगर निवासी आईबी अधिकारी अरुण कुमार की निर्मम हत्या में परिजनों ने नामजद आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है। रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान परिजनों ने चंबा पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए यह मांग उठाई।
मृतक आईबी अफसर की पत्‍नी पूजा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव से मुलाकात कर यह मांग रखी है। इस मामले में कुछ और आरोपी सरेआम घूम रहे हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की कार्रवाई भी ढीली रही है। इस दौरान पूजा ने कहा कि उनके पति की हत्या में मौके पर मौजूद आईबी के अधिकारियों की भी सीडीआर अगर पुलिस खंगालती है तो हत्या के कारणों का पर्दाफाश होगा।
मृतक आईबी अधिकारी के पिता प्रभु दयाल ने कहा कि आईबी में करीब 26 साल तक सेवाएं देने के दौरान उनके बेटे ने नक्सली क्षेत्रों में भी देशहित में कार्य किए और जिला चंबा में करीब तीन साल तक अपनी सेवाओं का निर्वहन किया। जहां उनके बेटे की हत्या हुई है, वह पुलिस चौकी से महज 60 मीटर दूर है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement