For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कुल्लू से काजा के लिए बस सेवा शुरू

08:01 AM Jul 02, 2024 IST
कुल्लू से काजा के लिए बस सेवा शुरू
कुल्लू-काजा रूट पर चलने वाली बस। -निस
Advertisement

चंबा/केलांग, 1 जुलाई (निस)
देश-दुनिया के सैलानियों और स्पीति घाटी के बाशिंदों के लिए राहत की खबर है। एचआरटीसी केलांग डिपो ने सोमवार को कुल्लू-काजा के बीच बस सेवा शुरू कर दी है। कुल्लू बस स्टैंड से यह बस काजा के लिए सुबह करीब चार बजे निकली। दो दर्जन सवारियों ने पहले दिन बस से सफर किया।
इस बीच, करीब आठ माह बाद कुल्लू-काजा के बीच बस  सेवा शुरू होने से लोगों को टैक्सियों के महंगे सफर से राहत मिलेगी। बस सेवा के अभाव में काजा से कुल्लू के बीच लोग टैक्सियों में महंगा सफर करने को मजबूर थे। अब लोग परिवहन निगम की बस में कुल्लू-काजा के बीच 224 किलोमीटर के सफर के लिए 497 रुपये प्रति सीट किराया देकर यात्रा कर सकते हैं।
कुल्लू बस अड्डा से काजा के लिए यह बस सुबह 4 बजे प्रस्थान करेगी। काजा से कुल्लू के  लिए बस प्रस्थान का समय
5 बजे रहेगा।
पिछले साल 2023 में इस रूट पर 4 जुलाई को बस सेवा शुरू हुई थी, जो 15 अक्तूबर को बंद हो गई थी। निगम की बस कुंजुम दर्रा के रास्ते आठ माह बाद कुल्लू-काजा के बीच दौड़ेगी। एचआरटीसी केलांग डिपो ने हालात का जायजा लेने के बाद काजा के लिए बस सेवा शुरू की है। एचआरटीसी केलांग डिपो की क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी ने कहा कि यह बस कुल्लू-मनाली-अटल टनल रोहतांग के रास्ते कोकसर-ग्रांफू सड़क से कुंज़म दर्रा से आवाजाही करेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×