पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए किया लाठीचार्ज
संगरूर, 12 दिसंबर (निस)
पटियाला में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सुबह से ही स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। आरोप है कि भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल करने आए नेताओं से कुछ अज्ञात व्यक्ति अचानक फाइलें छीनकर भाग गए। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी आरोप लगाया कि उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी गेट बंद कर दिए । सिर्फ एक गेट से लोगों को अंदर जाने की इजाजत दी। आम आदमी पार्टी के नेता जॉनी कोहली ने मीडिया से कहा कि यह सब ड्रामा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ उम्मीदवार और प्रस्तावक ही अंदर जा रहे हैं। काम बिल्कुल साफ-सुथरे तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। उनकी पत्नी भी नामांकन दाखिल करने के लिए अंदर गईं। गेट पर बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के प्रत्याशी और समर्थक जुट रहे थे। इस बीच पुलिस ने भीड़ को तितर वितर् करने के लिए भीड़ पर हलका लाठीचार्ज भी किया। वार्ड 34 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील नायर और वार्ड 46 के उम्मीदवार वरुण जिंदल ने आरोप लगाया कि पर्चा दाखिल करने से रोकने के लिए पुलिस ने जानबूझकर दरवाजे बंद कर दिए और केवल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है।