मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

संजौली विरोध प्रदर्शन मामले में पुलिस ने दर्ज की 3 एफआईआर

07:23 AM Sep 13, 2024 IST

शिमला, 12 सितंबर (हप्र)
शिमला के संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा बुधवार को उग्र प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने ढली थाना में तीन अलग-अलग एफआईआर की हैं। ये तीनों एफआईआर प्रदर्शनकारियों के बैरिकेड तोड़ने और पुलिस कर्मियों से हाथापाई करने तथा आम जनता की शांति को भंग करने को लेकर की गई हैं। पहला मामला संजौली पुलिस चौकी प्रभारी बलदेव सिंह की तरफ से किया गया है जिसमे कहा गया है कि कमल गौतम की अध्यक्षता में 400 से 500 लोगों ने सुनिश्चित तरीके से बिना प्रशासन की अनुमति के संजौली चौक पर एकत्रित होकर बैरिकेड तोड़े तथा आम जनता की शांति को भंग किया है। दूसरा मामला प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प को लेकर महिला पुलिस कर्मी पूजा कुमारी, प्रथम वाहिनी बनगढ़ की ओर से दर्ज करवाया गया है। मामले के अनुसार 11 सितंबर को वह संजौली चौक पर ड्यूटी पर तैनात थी तो मस्जिद विवाद को लेकर एकत्रित हुए लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी के साथ हाथापाई की जिससे उसे और अन्य पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई हैं।

Advertisement

Advertisement