अवैध अहातों पर पुलिस के छापे
गुरुग्राम, 18 जून (हप्र)
जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के बीच तालमेल के अभाव में सरकार के खजाने को भारी नुकसान हो रहा है। कराधान विभाग ने कई जगह शराब के ठेके खोल दिए हैं और अवैध अहातो पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। पुलिस की धरपकड़ से कई अवैध अहातों और इससे हो रहे नुकसान का खुलासा हुआ है। बीती रात थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम की टीम ने वर्ल्ड मार्क माल सेक्टर-65 के पास द हाइव केफ के नाम से स्थित अहाते पर रेड की, जहां अहाता संचालक सौरव सिसोदिया द्वारा अहाते में मौजूद 10 व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब परोसने/पिलाते हुए रंगे हाथ काबू किया। अहाता संचालक व उसके मालिकों के खिलाफ एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना भौंडसी की टीम द्वारा गांव धुनेला में स्थित प्लांट ब फार्म हाउस पर रेड की गई। जहां फार्म हाउस के 3 केयर टेकरों द्वारा वहां उपस्थित व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब परोसते/पिलाते हुए रंगे हाथ काबू किया गया। फार्म हाउस के मालिकों पर थाना भौंडसी में अभियोग अंकित किया गया।