For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज मनेगा संविधान दिवस, राव नरबीर होंगे मुख्य अतिथि

08:43 AM Nov 26, 2024 IST
आज मनेगा संविधान दिवस  राव नरबीर होंगे मुख्य अतिथि
Advertisement

गुरुग्राम, 25 नवंबर (हप्र)
मंगलवार 26 नवंबर को सुबह 11 बजे गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में संविधान दिवस कार्यक्रम पूर्ण गरिमा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को एडीसी हितेश कुमार मीणा ने यूनिवर्सिटी कैंपस का दौरा किया। उनके साथ जिला परिषद के सीईओ जगनिवास तथा विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार मौजूद रहे।
एडीसी ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर तैयारियों के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को देश का 75 वां संविधान दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि तथा सोहना के विधायक तेजपाल तंवर व गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
एडीसी ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को सर्वसम्मति से संसद में पारित किया गया था। इसीलिए इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि संविधान दिवस पर गुरूग्राम यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के बीच कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता व सेमीनार का आयोजन सहित यूनिवर्सिटी परिसर में संविधान पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement