पुलिस ने स्पॉ सेंटर पर की रेड, युवक-युवतियां पकड़ी
जगाधरी, 23 अक्तूबर (हप्र)
मंगलवार की रात को सेक्टर 17 थाना पुलिस ने एक स्पॉ सेंटर में छापेमारी की जहां सें चार युवतियां व दो युवकों स्पॉ सेंटर संचालक गनौली निवासी अनूप कुमार, कर्मी कैल निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी अकालगढ़ निवासी विपिन कुमार खिड़की से कूदकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सेक्टर 17 थाना प्रभारी जसमेर गुलिया ने टीम के साथ छापेमारी की। जब पुलिस ने छापेमारी की तो यहां से चार युवतियों को बरामद किया गया। इनमें से एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसका संपर्क स्पॉ सेंटर संचालक अनूप कुमार से नौकरी के लिए हुआ था। जिसने मसाज का काम करने के लिए 30 हजार रुपये महीना की नौकरी देने की बात कही। युवती का आरोप है कि बाद में उस पर दबाव बनाया गया और कहा गया कि पुरुषों की मसाज करनी पड़ेगी। उसने आरोप लगाया कि उस पर गलत काम करने का दबाव भी बनाया गया।
आरोप है कि दबाव बनाकर आरोपित उससे गलत काम कराने लगा। स्पॉ सेंटर में अजय व विपिन भी काम करते थे। वह ग्राहकों को केबिन में भेजता था। जहां उसके साथ गलत काम किया जाता। इसी तरह से स्पॉ सेंटर में अन्य युवतियों को भी ग्राहकों के साथ भेजा जाता। उसका आरोप है कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती। जिस समय पुलिस ने रेड की तो हड़कंप मच गया। पुलिस को आता देखकर विपिन खिड़की से कूदकर भाग निकला जबकि अनूप व अजय को पुलिस ने दबोच लिया। वहां से बरामद चारों युवतियों को पुलिस अपने साथ लेकर आई। उनके बयान कराए गए। सेक्टर 17 थाना प्रभारी जसमेर गुलिया ने बताया कि जगाधरी में मसाज पार्लर में गलत काम होने की लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी। यहां पर छोटी-छोटी बिल्डिंगों में कई मसाज पार्लर खुले हुए हैं। जहां पर मसाज पार्लर की आड़ में गलत काम को अंजाम दिया जा रहा है। पहले भी ऐसी जगहों पर छापेमारी की गई है। उनका कहना है कि आगे भी यदि कही पर कोई गलत काम होता मिला तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।