मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध नशा छुड़ाओ केन्द्र पर पुलिस का छापा

07:33 AM Mar 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage
अबोहर में नशा छुड़ाओ केन्द्र की जांच करती पुलिस टीम।-निस

अबोहर, 27 मार्च (निस)
एक ओर तो पंजाब सरकार द्वारा ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान चलाकर लोगों को नशों से दूर रहने और नशेड़ियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं वहीं दूसरी ओर कुछ नकली नशा छुड़ाओ केन्द्र भी अपनी दुकानदारी चला रहे हैं। ऐसे ही एक अवैध नशा छुड़ाओ केन्द्र का खुलासा थाना नंबर-2 की पुलिस ने किया है। जहां पर कई युवाओं को अवैध तरीके से रखा गया था। पुलिस ने केन्द्र को सील करते हुए संचालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। पता चला है कि इस केन्द्र में 30 से 35 युवा रह रहे थे।
मुक्तसर के गांव रामनगर निवासी मनजिंदर सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई जसविंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ अबोहर के गांव जंडवाला में रहता था और नशे का भी आदी है। तीन दिन पूर्व जसविंद्र सिंह अचानक लापता हो गया। मनजिंद्र ने बताया कि अपने भाई की तलाश करते हुए उसे पता चला कि उसका भाई अबोहर के सुभाष नगर स्थित एक नशा छुड़ाओ केन्द्र में रह रहा है। उसने संबंधित नशा छुड़ाओ केन्द्र के संचालक से फोन पर बात करके अपने भाई जसविंद्र सिंह से बात करवाने को कहा तो उसने जसविंद्र सिंह से बात करवाने से इंकार कर दिया। जिस पर उसने थाना नं. 2 की पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही जब पुलिस ने उक्त नशा छुड़ाओ केन्द्र में छापेमारी की तो उसका भाई जसविंद्र सिंह वहां से बरामद हो गया। इधर थाना प्रभारी प्रोमिला सिद्धू ने बताया कि नशा छुड़ाओ केन्द्र की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि केन्द्र में न तो कोई डाक्टर था और न ही इसका कोई रजिस्ट्रेशन नंबर है। वहीं केन्द्र के संचालक नरिन्द्र सिंह का कहना है कि वह संस्था के माध्यम से सेवा केन्द्र चलाते हैं जिसमें बाबा अवतार सिंह का सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि नशा पीड़ित अपनी मर्जी से ही यहां आकर भर्ती होते हैं। जिन्हें कोई दवाई नहीं दी जाती।

Advertisement

Advertisement