For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रैली निकाल पुलिस-स्वास्थ्य विभाग ने दिया नशा न करने का संदेश

06:55 AM Jun 27, 2024 IST
रैली निकाल पुलिस स्वास्थ्य विभाग ने दिया नशा न करने का संदेश
Advertisement

नारनौल, 26 जून (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पैदल जागरूकता रैली निकाली। इसमें लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस दौरान भारती जिम के जिम ट्रेनर और जिम जाने वाले युवा भी मौजूद रहे।
महाबीर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन व तस्करी निषेध दिवस पर जागरूकता रैली व शपथ का आयोजन किया गया। नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने और नशा तस्करी को रोकने के लिए जागरूकता रैली कोर्ट मोड़ लघु सचिवालय से लेकर बस स्टैंड तक निकाली गई जिसमें बैनर व नशा ना करने बारे नारे लिखी पट्टियों के माध्यम से लोगों को नशे की खिलाफ जागरूक किया गया। नशे के खिलाफ जागरूकता रैली में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह ने कहा कि नशे की अवैध तस्करी कानूनी जुर्म है अवैध तरीके से नशे का उत्पादन, खेती करना, खरीदना व बेचना एक अपराध है। इस बुराई को कानून व दंड के बल पर दूर करने के साथ ही नशा मुक्त समाज की स्थापना करने के लिए जन चेतना व जागृति की भी आवश्यकता है। धर्म सिंह ने उपस्थित जनों को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई। इसमें स्वास्थ्य विभाग का विशेष योगदान रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को नशे से होने वाले शारीरिक नुकसानों के बारे में बताया और कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करता है। सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पूरे जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा से लोगों को नशा ना करने हेतु प्रेरित करने के लिए नशा मुक्त हरियाणा पखवाड़ा 12 जून से 26 जून तक पूरे जोर-शोर से चलाया गया। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस दौरान रेडियो अरावली के माध्यम से भी लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से दिनेश कुमार, तरुण कुमार, भारती जिम से ट्रेनर हिमांशु, निखिल, विकास व काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×