मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस-गैंगस्टर मुठभेड़ एक को लगी गोली, दूसरा काबू

07:53 AM Jan 12, 2025 IST
यमुनानगर के अस्पताल में तैनात पुलिस। -हप्र

यमुनानगर (हप्र)

Advertisement

यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़ हुई, जिसमें मुलाना के रहने वाले गैंगस्टर को गोली लगी है। उसके एक अन्य साथी को भी मुठभेड़ के बाद काबू किया गया है। डीएसपी एसटीएफ अमन कुमार ने बताया कि करनाल एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यमुनानगर के इलाके में गैंगस्टर किसी वारदात के लिए घूम रहे हैं। इस सूचना पर जब यहां एसटीएफ की टीम आई तो गैंगस्टर ने उन पर फायरिंग की, जिसके बाद एक गैंगस्टर को गोली लगी है, उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। मामले में डॉक्टर से राय लेकर गैंगस्टर से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि करनाल के किसी मामले में उनकी तलाश थी। यमुनानगर के अस्पताल में घायल गैंगस्टर को भर्ती करवाया गया है, जहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है। एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाशों से पूछताछ की जाएगी, जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement