मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस ने चलाया सघन कॉम्बिंग एवं सर्चिंग अभियान

08:15 AM Jan 24, 2025 IST
कनीना के गांव पड़तल में बृहस्पतिवार को सर्च अभियान चलाते पुलिस कर्मचारी। -निस

कनीना, 23 जनवरी (निस)
कनीना सदर एवं सिटी थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कनीना शहर एवं सदर थाना क्षेत्र के गांव पड़तल सहित विभिन्न स्थानों में झुग्गी-झोपड़ी एवं होटल आदि में सर्चिंग अभियान चला कर बांग्लादेशी रोहिंग्या एवं बाहर से आकर रहने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई। कनीना सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार व सिटी थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशन में ये अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत होटल में ठहरने वाले व्यक्तियों का रिकार्ड जांचा जा रहा है वहीं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने एरिया में कॉम्बिंग एवं सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने सहित अधिकृत एरिया में व्यक्तियों के आईडी संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की गई।

Advertisement

Advertisement