मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस ने 5376 वाहनों को जांचा, 1070 के काटे चालान, 27 लाख का लगाया जुर्माना

08:01 AM Nov 20, 2024 IST
रेवाड़ी में मंगलवार को विशेष अभियान के दौरान एक बुलेट बाइक चालक का चालान काटते पुलिसकर्मी। -हप्र

रेवाड़ी, 19 नवंबर (हप्र)
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा निर्देश पर रेवाड़ी पुलिस ने 12 से 18 नवंबर तक जिले भर में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान जिलेभर में पुलिस की टीमों ने सभी मुख्य चौराहों पर खड़े होकर आवागमन करने वाले वाहनों का अवलोकन किया, ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, जिस वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी, ऐसे वाहनों को रुकवा कर चालान काटा गया। इसी तरह से त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ भी चालान कार्रवाई की गई है। नाकों पर चैकिंग के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में करीब 5376 वाहन चैक कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1070 वाहन चालकों के चालान करते हुए 89 वाहन इंपाउंड किए है। इन वाहनों में मुख्यत: 8 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 29 ब्लैक फिल्म वाहन, 141 विदाउट नंबर प्लेट, 123 विदाउट हेलमेट, 163 विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 40 विदाउट सीट बेल्ट, 75 रॉन्ग पार्किंग एवं स्कूल के 113 वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 2758800 रुपए का जुर्माना किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है।

Advertisement

Advertisement