मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस ने डीएपी से भरे ट्रक को पकड़ा, नकली होने की आशंका

07:38 AM Nov 03, 2024 IST

चरखी दादरी, 2 नवंबर (हप्र)
गांव नांधा के समीप से पुलिस ने डीएपी से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और इस ट्रक में नकली व अवैध डीएपी होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने ट्रक को पकड़कर बाढड़ा पुलिस थाने में खड़ा किया है वहीं एक पिकअप भी मौके पर मिला जिसमें राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर के एक ट्रक से डीएपी उतारकर भरी जा रही थी। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि पुलिस को शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव नांधा व लाड के बीच खाली पड़े खेतों में नकली डीएपी का एक ट्रक खड़ा है जिसमें से पिकअप में भरकर डीएपी को दूसरे स्थानों पर सप्लाई किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस टीम एसएचओ दिलबाग सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची तो ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। इस दौरान वहां पर ट्रक में से एक पिकअप में डीएपी भरी जा रही थी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया और उसे बाढड़ा पुलिस थाना में खड़ा किया है। वहीं इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों को दी गई है और पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

डीएपी की बनी हुई है किल्लत

बता दें कि रबी सीजन की फसलों की बिजाई का कार्य चल रहा है और चरखी दादरी जिले में लगातार डीएपी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ड़ा एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है और कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Advertisement