For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का नाम लेकर मांगी रंगदारी, पुलिस ने धर-दबोचा

07:34 AM May 30, 2024 IST
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का नाम लेकर मांगी रंगदारी  पुलिस ने धर दबोचा
Advertisement

होडल, 29 मई (निस)
क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम ने थाना हसनपुर एवं सदर में दर्ज रंगदारी के दो अलग-अलग मामलों के आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार के अनुसार 27 मई को मामले में गांव पिंगोड़ निवासी पीड़ित ने बताया कि वह गांव में परचून का सामान बेचने की दुकान करता है। बीती 19 मई की रात करीब सवा नौ बजे मोबाइल फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा-पांच पेटी (पांच लाख रुपये) का इंतजाम कर ले। पांच पेटी नहीं दी तो दुकान पर बैठने वाले को बेहाल कर देंगे। तेरे पास दो हफ्ते का समय है।’ कॉल करने वाले ने कहा कि वह लारेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं दूसरे मामले में हसनपुर थाना अंतर्गत गांव खाम्बी में स्थित एक स्कूल के चेयरमैन से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने एवं रंगदारी न देने की एवज में उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित को आरोपी अपने आप को सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाला बता रहा था। साइबर सेल पलवल प्रभारी विनोद कुमार के साथ संयुक्त ऑपरेशन में साइबर तकनीकी की मदद से उक्त रंगदारी की दोनों वारदातों की धमकी देने वाले आरोपी को धर दबोचा। आरोपी ने केवल लारेंस गैंग के नाम का सहारा लेकर दोनों रंगदारी की धमकी दी थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×