मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिवाली के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

07:24 AM Oct 25, 2024 IST
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को चैकिंग करती पुलिस टीम। -हप्र

चरखी दादरी, 24 अक्तूबर (हप्र)
पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से हाई र्ग्ट मोड पर आ गई है तथा चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। त्योहारी सीजन में भीड़ के मद्देनजर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए मुख्य मार्गों व बाजारों में नाके लगाए गए हैं, वहीं मार्केट में चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है।
एसपी ने त्योहारी सीजन को लेकर बाजारों का निरीक्षण किया और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से भीड़ भाड़ वाले बाजारों में नियमित रूप से गश्त करें। संदिग्ध व असामाजिक किस्म के लोगों पर कड़ी नजर रखें और सादी वर्दी में महिला पुलिस के अलावा विशेष टीमें कोई भी घटना होने पर कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि बाजारों में 11 पैदल गश्त पार्टियां, 2 महिला स्कूटी, 25 राइडर, 11 पीसीआर, 10 ईआरवी व एक दुर्गा शक्ति को नियुक्त किया गया है।

Advertisement

Advertisement