मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘पीएनबी की टीम लाइफ सर्टिफिकेट लेने पात्र बुजुर्गों के घर जाएगी’

10:19 AM Oct 14, 2024 IST
जगाधरी इलाके में रेलवे पेंशनर से लाइफ सर्टिफिकेट लेती पीएनबी रिटायर्ड एसोसिएशन की टीम। -हप्र

जगाधरी (हप्र) : ऑल पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटारियर्स एसोसिएशन के केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की टीम लाइफ सर्टीफिकेट लेने के लिए पात्र बुजुर्गों के घर जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की नयी हिदायतों के अनुसार जिन रिटायर्ड साथियों की आयु 80 साल से ऊपर है, वे अपना लाइफ सर्टीफिकेट 1 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक जमा करवा सकते हैं। उनको अपना लाइफ सर्टीफिकेट देने के लिए बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है। इस कार्य के लिए पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी स्वयं उनके घर जायेंगे। एसोसिएशन के जिला प्रधान चमन लाल ने बताया कि उन्होंने निर्णय लिया है कि पेंशनर्स चाहे किसी भी विभाग का क्यों न हो, अगर वह चल फिर नहीं सकता और वह पंजाब नेशनल बैंक से पेंशन लेता हो, उसका लाइफ सर्टिफिकेट एसोसिएशन उनके घर से लेगी। इसके लिए यमुनानगर में दो टीम का गठन किया गया है। इसके तहत एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान एसपी कंबोज, अनिल पराशर व डीके भोला ने पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर जगदीश चंद्र डाबोलिया को साथ लेकर 96 वर्षीय रेलवे पेंशनर लाहौरी लाल सूद के घर से लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement