अभियान चलाकर पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन ने 33 नये सदस्य बनाये
जगाधरी, 16 जनवरी (हप्र)
आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज़ एसोसिएशन की जिला इकाई ने नव वर्ष पर विशेष सदस्यता अभियान चलाया। एसोसिएशन के जिला प्रधान चमन लाल ने बताया कि 4 से 15 जनवरी तक चले इस अभियान के तहत 33 नये सदस्य एसोसिएशन से जोड़े गए। अभियान के लिए 6 सदस्यों की टीम गठित की गई थी।
चमन लाल ने बताया कि 33 सदस्य को एसोसिएशन के साथ जोड़ा गया, उसमें 12 फैमिली पेंशनर्स हैं। विशेष अभियान के दौरान विपिन कुमार को एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करवाई, वहीं एसोसिएशन के केंद्रीय संगठन सचिव आर के वोहरा ने बताया कि 8 मार्च को अशोक गुलाटी, चंद्र मनी भाटिया और एम पी कालरा को नए सदस्यों को एसोसिएशन के साथ जोडऩे पर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की सफलता उसके सदस्यों पर निर्भर करती है। टीम भावना से काम करने में सफलता जरूर मिलती है। भविष्य में भी एसोसिएशन के साथ ज्यादा से नये लोगों को जोड़ा जाएगा।