पीएनबी रिटायर्ड संघ सदस्यों ने बैंक के सर्कल हैड से की चर्चा
जगाधरी, 2 जनवरी (हप्र)
बृहस्पतिवार को आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरिस एसोसिएशन यूनिट यमुनानगर के पदाधिकारियों ने जगाधरी स्थित एलडीएम कार्यालय में जगजीत सिंह सर्कल हैड पंजाब नेशनल बैंक सर्कल ऑफिस करनाल के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जगजीत सिंह ने एसोसिएशन के सदस्यों को कहा कि आप हमारे बैंक के प्रीमियम ग्राहक और हमारे साथी हो, आप ने पंजाब नेशनल बैंक के रूप में जो पौधा लगाया था, उसी के फल हम खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए ग्राहक सबसे महत्वूपर्ण हैं। वे बैंक का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि बैंक के व्यापार को कैसे आगे लाया जाए, आप सभी के सुझाव आमंत्रित हैं। आप का सुझाव हमारा मार्गदर्शन होगा। इस मौके पर एसोसिएशन के केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा, जिला अग्रणी प्रबंधक प्रवीण कुमार अजमानी, एसपी कंबोज, चमन लाल आदि भी मौजूद रहे।