For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएनबी कर्मचारी 80 साल से ऊपर वालों को घर जाकर देंगे लाइफ सर्टिफिकेट

06:59 AM Oct 11, 2024 IST
पीएनबी कर्मचारी 80 साल से ऊपर वालों को घर जाकर देंगे लाइफ सर्टिफिकेट
यमुनानगर में पीएनबी कर्मचारी पेंशनर्स का जीवन प्रमाण पत्र जारी करते हुए। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,10 अक्तूबर (हप्र)
भारत सरकार की नयी हिदायतों के अनुसार, जिन रिटायर्ड कर्मियों की आयु 80 साल से ऊपर है, वह अपना लाइफ सर्टिफिकेट 1 अक्तूबर से 30 नवंबर तक जमा करवा सकते हैं। उनको अपना लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं। इस कार्य के लिए पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी स्वयं उनके घर जायेंगे। प्रेजिडेंट चमन लाल ऑल पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटिरियर्स एसोसिएशन यूनिट यमुनानगर ने बताया कि यमुनानगर में दो टीम का गठन किया गया है, वे बैंक अधिकारी को साथ ले जाकर रिटायर्ड साथी का घर से ही लाइफ सर्टिफिकेट लेंगे ताकि उसको बैंक न जाना पड़े। आज एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट एसपी कंबोज ओर अनिल पराशर ने पंजाब नेशनल बैंक जिला अग्रणी प्रबंधक पीके अजमानी, ब्रांच मैनेजर मनप्रीत कौर को साथ ले जाकर 91 वर्षीय फेमिली पेंशनर्स सरोज बाला का घर से लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त किया, वे चलने फिरने में असमर्थ हैं। आज आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटिराइज एसोसिएशन की टीम के सदस्यों ने 80 से ऊपर के सभी के जीवन प्रमाण पत्र उनके निवास स्थान से प्राप्त करके उनको बैंक के रिकॉर्ड में एंटर करवाया ताकि सभी की पेंशन समय पर आ सके। जिला अग्रणी प्रबंधक पीके अजमानी ने कहा कि यमुनानगर में एसोसिएशन बहुत बढ़िया तरीके से सोशल कार्य कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement