मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी आज करेंगे न्यू खुर्जा-रेवाड़ी विद्युतीकरण डबल लाइन राष्ट्र को समर्पित

10:29 AM Jan 25, 2024 IST

रेवाड़ी, 24 जनवरी (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर न्यू खुर्जा से न्यू रेवाड़ी के मध्य निर्मित विद्युतीकृत डबल लाइन सेक्शन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बुधवार को यह जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वे रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। इस मौके पर मंत्री डा. बनवारी लाल भी साथ रहेंगे। राव ने कहा कि हरियाणा में 35,993 करोड़ रुपए से अधिक राशि के 1,052 रेल सम्बंधित कार्य प्रगति पर हैं। भारतीय रेलवे की ओर से वर्ष 2023-24 के बजट में हरियाणा को 2,247 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड आवंटन प्रदान किया गया है।

Advertisement

Advertisement