मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम ओपीएस का ताना देकर सीएम का मखौल उड़ाते हैं : पवन खेड़ा

07:26 AM Jul 05, 2024 IST
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए। -निस

हमीरपुर, 4 जुलाई (निस)
अखिल भारतीय कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी अध्यक्ष पवन खेड़ा ने गुरुवार को यहां मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जब-जब भी केंद्र से आर्थिक मदद मांगने गए तब-तब प्रधानमंत्री ने हमेशा ओपीएस का ताना देकर मखौल उड़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी पिछले तीन-चार महीने में इस मामले को लेकर सरकार को तंग करने का प्रयास किया गया, लेकिन हिमाचल में बहुत जल्दी कानून बनाने वाले हैं। इस रोज-रोज की समस्या का अंत ही कर देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में जनता के जनादेश का अपमान कर कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे और फिर बार-बार वोट मांगने का यह दौर आपदा जैसा है। लेकिन सुक्खू सरकार ने इन सारी आपदाओं पर पार पा लिया है। खेड़ा ने कहा कि अब मौजूद तीन उपचुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा की मुकम्मल ऐंठ निकालने वाली है। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी कई तरह के आरोप लगाए और कहा कि नीट और मणिपुर की दशा दिशा का सबको पता चल चुका है, प्रधानमंत्री जवाब तक नहीं देते। धर्म के नाम पर भाजपा की राजनीति का भी अब खुलासा हो चुका है।

Advertisement

Advertisement