मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

साइकिल, खिलौने और चमड़ा उद्योगों के लिए हो पीएलआई योजना का विस्तार

07:56 AM Jun 15, 2024 IST
Advertisement

लुधियाना, 14 जून (निस)
पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा, जिसमें साइकिल, खिलौने और चमड़ा उद्योगों को शामिल करने के लिए पीएलआई योजना के विस्तार की वकालत की है। डॉ. साहनी ने कहा कि पंजाब में साइकिल उद्योग, विशेष रूप से लुधियाना में केंद्रित साइकिल उद्योग देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो देश के कुल साइकिल उत्पादन का 75 प्रतिशत और साइकिल पार्ट्स के निर्माण का 92 प्रतिशत हिस्सा है। अखिल भारतीय साइकिल निर्माता संघ (एसीएमए) के हालिया आंकड़ों से साइकिल निर्यात में चिंताजनक गिरावट का पता चलता है, जो पिछले वर्ष के 557,523 साइकलों से घटकर वित्त वर्ष 2023-24 में 436,720 साइकिलें रह गया है। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों में आई गिरावट की प्रमुख चुनौतियां नवाचार और गुणवत्ता सुधार के लिए प्रोत्साहन और समर्थन की कमी हैं और विदेशी निर्यात में परिवहन शुल्क और आयात शुल्क जैसी बाधाएं वैश्विक बाजार में भारतीय साइकिलों की प्रतिस्पर्धा विशेषकर अन्य एशियाई निर्माताओं के मुकाबले बाधित करती हैं ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement