For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पटाखा रहित दिवाली मनाने की ली शपथ

10:03 AM Oct 30, 2024 IST
पटाखा रहित दिवाली मनाने की ली शपथ
भिवानी में मंगलवार को हनुमान जोहड़ी मंदिर में पटाखा रहित दिवाली मनाने की शपथ लेते विद्यार्थी व महंत चरणदास। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 29 अक्तूबर (हप्र)
युवा जागृति जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मंदिर परिसर में पहुंचे स्थानीय न्यू इंडिया हाई स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को पटाखा रहित दिवाली मनाने, जल एवं पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में अपना सहयोग देने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने की और सान्निध्य मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। महंत ने कहा कि आज प्रत्येक जन, विशेषकर विद्यार्थी वर्ग को जल एवं पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का महत्व बताया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी पटाखा रहित दीपावली मनाने का बहुत महत्व है। प्रदूषण का जल स्रोतों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और हमारी जीवनदायिनी नदियां एवं झीलें प्रदूषित होती हैं। पटाखों से उत्पन्न कचरे को संभालना भी मुश्किल होता है, जो मृदा प्रदूषण का कारण बनता है। इस अवसर पर पुजारी ध्यानदास, शिक्षिका सुमन शर्मा, पर्यावण प्रहरी विजय सिंहमार, मोनिया सैनी, मुकेश, धीरज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement