मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

07:40 AM Nov 21, 2024 IST

हिसार, 20 नवंबर (हप्र)
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की 14वीं अंतर सर्कल खेलकूद प्रतियोगिता विद्युत नगर खेल प्रांगण में जारी है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न स्पर्धाओं में रोमांचक मुकाबले हुए, जिसमें हिसार के जोन और राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीते। खेलकूद समिति के जनरल सेक्रेटरी व खेल अधिकारी रविंद्र पानू के अनुसार, वॉलीबॉल के सेमीफाइनल में ऑपरेशन सर्कल भिवानी का मुकाबला ऑपरेशन सर्कल गुरुग्राम से और ऑपरेशन सर्कल रेवाड़ी का मुकाबला ऑपरेशन सर्कल सिरसा से होगा।
एथलेटिक्स मुकाबलों में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में हिसार के जोनी ने पहला, फतेहाबाद के संदीप ने दूसरा और भिवानी के नरेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में राहुल ने पहला, नारनौल के बीरेन्द्र ने दूसरा और फतेहाबाद के विकास ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, 400 मीटर दौड़ में विकास ने पहला, नारनौल के पवन ने दूसरा और फरीदाबाद के केवल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर दौड़ में सिरसा के राहुल ने पहला, भिवानी के सचिन ने दूसरा और रेवाड़ी के नवल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ में नारनौल के कृष्ण ने पहला, हिसार के संदीप ने दूसरा और सिरसा के पंकज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लॉग जंप में फतेहाबाद के उग्रसेन ने पहला, रिंकू ने दूसरा और हिसार के गौरव ने तीसरा स्थान हासिल किया। हाई जंप में पलवल के कुलदीप ने पहला, फतेहाबाद के उग्रसेन ने दूसरा और सिरसा के मनीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement