मर्दानी स्पोर्ट्स की पहली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
फरीदाबाद, 30 अक्तूबर (हप्र)
नेशनल गेम्स का दर्जा हासिल कर चुके मर्दानी स्पोर्ट्स की प्रथम जिलास्तरीय प्रतियोगिता की बुधवार को शुरुआत की गई। एनएच-5 स्थित नेशनल हट में आयोजित इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में फरीदाबाद व पलवल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री पं. राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी निरंजन सिंह, करण सिंह सरपंच, उपकार सिंह, एमपी बघेल, राजेंद्र वाल्मीकि आदि मौजूद रहे। पं. राजेन्द्र शर्मा व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के हाथ मिलवाते हुए प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई।
प्रतियोगिता में अंडर-30 में प्रथम सिडक, द्वितीय हरगुर, अंडर-40 वर्ग में प्रथम स्थान आदेश, द्वितीय पुनीत, तृतीय गुलविंदर सिंह, अंडर-65 आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार सत्यम, द्वितीय रजा, तृतीय दीपक, अंडर-60 वर्ग में प्रथम कृष्ण प्रजापति, अंडर-68 में प्रथम स्थान जसविंदर सिंह, अंडर-55 में प्रवीन, अंडर-78 में सूरज ने हासिल किया। मुख्यातिथि राजेंद्र शर्मा ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में जनरैल सिंह और अक्षय डागर ने रेफरी की भूमिका निभाई।