मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्री क्वार्टर मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

10:40 AM Aug 20, 2023 IST

रोहतक, 19 अगस्त (हप्र/निस)
56वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को हरियाणा भर से जुटे खिलाड़ियों ने प्री क्वार्टर मुकाबलों में दम-खम दिखाया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि आज अंडर-11 और अंडर-13 वर्ग के लड़कियों के सिंगल्स मुकाबले एवेंजर्स बैडमिंटन अकादमी तथा लड़कों के सिंगल्स मुकाबले लाढ़ौत रोड स्थित नवयुग स्कूल में हुए।

Advertisement

ये रहे परिणाम

अंडर-13 गर्ल्स सिंगल मुकाबले : पंचकूला की भावना ने करनाल की युविका को 21-5, 21-1 से हराया, वहीं रेवाड़ी की जीविका ने अंबाला की भाग्या को 21-9, 21-10 से पराजित किया।
अंडर-13 बॉयज सिंगल मुकाबले : पानीपत के आयुष ने रेवाड़ी के सिद्धार्थ, गुरुग्राम के ध्रुव ने फरीदाबाद के कुशाग्र, गुरुग्राम के सवीर ने रोहतक के जागृत और गुरुग्राम के आर्य ने सोनीपत के यश को पछाड़ा।
अंडर-11 गर्ल्स सिंगल मुकाबले : फरीदाबाद की अनिका सैनी ने झज्जर की श्रेया, हिसार की ज्योति ने पानीपत की याहाना, सिरसा की अवनूर ने गुरुग्राम की ओम्या, पानीपत की सानवी ने करनाल की सान्वी तुल्ली, हिसार की अनन्या ने फरीदाबाद की अक्षिता, फरीदाबाद की भाविका ने सोनीपत की परी, गुरुग्राम की आहाना ने गुरुग्राम की दृष्टि, फरीदाबाद की ट्विंकल ने करनाल की तनीषा, पानीपत की आराध्या ने झज्जर की साएशा, रोहतक की सेजल ने गुरुग्राम की हिमाक्षी और हिसार की लक्षिता ने सोनीपत की हितिक्षा को हराया।
अंडर-11 बॉयज सिंगल मुकाबले : रोहतक के रितिक ने गुरुग्राम के यूवेन, पानीपत के युवराज ने झज्जर के ध्रुव, फरीदाबाद के अश्मित ने रोहतक के कंवरजीत, अंबाला के अर्चित ने गुरुग्राम के आदित, रेवाड़ी के कवीश ने हिसार के दिवित, रोहतक के श्रेयांश ने गुरुग्राम के आदित, दादरी के शौर्य ने अंबाला के लक्षित, अंबाला के हरीश ने सिरसा के कार्तिक को पराजित किया।

Advertisement
Advertisement