मेजर ध्यानचंद जयंती पर खिलाड़ी किये सम्मानित
भिवानी, 30 अगस्त (हप्र)
गांव हालुवास में मेजर ध्यानचंद की 115वीं जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान जनकल्याण आॅर्गेनाइजेशन के बैनर तले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि तौर पर प्रांत मुख्य मार्ग प्रमुख एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदीप शास्त्री जबकि अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी एवं उद्योगपति नंदकिशोर अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक एवं नगर संघ संचालक डा. रविकांत भीष्म, सम्पादक श्रीभगवान वशिष्ठ ने शिरकत की। आर्गेनाइजेशन के संस्थापक अनिल कौशिक हालुवासिया ने मुख्यातिथियों से सभी का परिचय करवाया।
ये खिलाड़ी पहुंचे आयोजन में
अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सर मनीष कौशिक, नमन तंवर को विश्व गौरव अवार्ड, कबड्डी प्लेयर लोकेश कौशिक टाईगर ऑफ इंडिया अवार्ड, अन्तर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर विरेंद्र शर्मा को राष्ट्र गौरव अवार्ड, राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रविंद्र शर्मा को शेर ए हिंद अवार्ड, राष्ट्रीय पिस्टल शूटर अर्जुन सांगवान को हरियाणा गौरव अवार्ड, एथेलेटिक्स खिलाड़ी राहुल कुमार वर्मा को हरियाणा गौरव अवार्ड, राष्ट्रीय वेट लिफ्टर राहुल रांगी को प्रदेश गौरव अवार्ड, राष्ट्रीय मुक्केबाज राहुल परमार को प्रदेश गौरव अवार्ड, राज्य स्तरीय कुश्ती खिलाड़ी अमित राजपूत को भिवानी गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आॅर्गेनाइजेशन के कोषाध्यक्ष डा. नवीन शर्मा, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि पहलवान, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष राकेश गौड़ सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।
सहकारिता मंत्री ने विजेताओं को दिये सम्मान
रेवाड़ी (निस) : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक अवसरों पर आयोजित खेल प्रतियोगिताएं नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक सशक्त मंच है। भारतीय संस्कृति में यह परंपरा रही है। उन्होंने यह बात सोमवार को गांव बासदूदा में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अमर सिंह महलावत, ईश्वर चनेजा, ईश्वर सिंह सरपंच, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, दलेल सिंह चौहान, सरपंच कर्मवीर नैचाना, जीतू चेयरमैन आदि मौजूद थे।
सोतोकान ट्रेनिंग सेंटर रहा अव्वल
फरीदाबाद (हप्र) : जिला कराटे खेल संघ ने यहां होटल हाउडी के बैंकट हॉल में 7वीं जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन करवाया। जिला संघ के आयोजक मुख्य तकनीकी निर्देशक गंगेश तिवारी, चेयरमैन राकेश खटाना, अध्यक्ष सलमान अली आदि ने बताया कि जिले से लगभग 200 से अधिक महिला व पुरुष वर्ग में कराटे खिलाडिय़ों में हिस्सा लिया। चैंपियनशिप का शुभारंभ फिल्म अभिनेत्री शिवानी सौम्या, भाजपा युवा नेता दीपांशु अरोड़ा, समाजसेवी तपन रावत, होटल के डायरेक्टर ऋषि चौधरी ने किया। कार्यकारिणी सदस्य सचिन ठाकुर ने अतिथियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर ने प्रथम, डीडीकेएम द्वितीय व एफएमए ने तृतीय स्थान की ट्रॉफी प्राप्त की। महिला बेस्ट फाइटर की ट्रॉफी लायन स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी ने प्राप्त की। समाजसेवी डॉ़ जीपी सिंह, पार्षद कविन्द्र फागना, पार्षद मनोज नासवा, भाजपा नेता पुनीता झा ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
पूजा शर्मा ने एथलेटिक प्रतियोगिता में जीते 2 स्वर्ण
भिवानी (हप्र) : बाबा भैरूनाम स्पोर्ट्स क्लब चौ. खेमचंद स्टेडियम बुसान की खिलाड़ी पूजा शर्मा ने हैप्टथलान प्रतियोगिता में 4840 नंबर बनाकर तथा 100 मीटर हर्डल रेस में 14.70 सैकेंड का समय लेकर दो स्पर्ण पदक हासिल किए हैं। बता दें कि फरीदाबाद में 27 से 30 अगस्त तक खेलो हरियाणा एथलेटिक्स का आयोजन करवाया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में बाबा भैरूनाम स्पोर्ट्स क्लब चौ. खेमचंद स्टेडियम बुसान की खिलाड़ी पूजा शर्मा ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। पूर्व जिला खेल अधिकारी जयसिंह कालीरमन व पूजा के प्रशिक्षक ने बताया कि पूजा ने 17 व 18 जुलाई को करनाल में आयोजित फेडरेशन कप एथलेटिक्स में भी दो स्वर्ण पदक जीता था। पूजा गांव हंसावास कलां की निवासी है। इस मौके पर मा. करतार सिंह, प्रिंसिपल रजनी राघव, डीएसओ परसराम, हॉकी कोच विरेंद्र, चेतनप्रकाश, कृष्णलाल सहित अनेक खेल प्रेमियों ने पूजा को बधाई दी।
हॉकी मैच : व्हाइट ने ग्रीन टीम को हराया
हिसार (निस) : राष्ट्रीय खेल दिवस पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन लड़कियों का हॉकी मैच करवाकर मनाया गया, जिसमें व्हाइट टीम ने ग्रीन टीम को पराजित किया। स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा ने कहा कि खेलों से आत्मविश्वास व भाईचारे की भावना का विकास होता है। साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है। इसलिए हमें खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। इस अवसर पर सह छात्र कल्याण निदेशक खेल डॉ. बलजीत गिरधर, सांई प्रभारी हरभजन सिंह, सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. जीत राम, डॉ. सुशील लेगा, डॉ. किशोर कुमार, डॉ. आजाद सिंह मलिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कबड्डी में पाथेड़ा की टीम प्रथम
कनीना (निस) : बवानिया में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडियों ने हिस्सा लिया। एथलेटिक्स और कबड्डी में खिलाडिय़ों ने दम दिखाया। 50 किलोग्राम वजन तक के युवाओं की कबड्डी प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कोच अमरजीत सिंह ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में पाथेड़ा की टीम प्रथम व गैलेक्सी स्पोट्र्स एकेडमी के खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहे। एथलेटिक्स में विपिन ने प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह कोच, मोनू कोच, विक्रम सिंह, जसवीर सिंह आदि मौजूद थे।