प्लांट कर्मचारी ने मालिक की कार लौटाने से किया मना, केस दर्ज
रेवाड़ी, 7 दिसंबर (हप्र)
आईएमटी बावल स्थित प्लांट में काम करने वाला कर्मचारी अपने मालिक की गाड़ी लेकर बिहार अपने घर गया था, जो डेढ़ साल बाद भी गाड़ी लौटाने नहीं आया है। काफी आश्वासनों के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो अब मालिक ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कसौला थाना पुलिस को दी शिकायत में बावल के प्रभात चौधरी ने बताया कि आईएमटी बावल में उसने प्लांट लगाया हुआ है। जिसमें पटना के कुमार शशी शंकर को नौकरी पर रखा हुआ था। 22 जून 2022 को उसने अपने निजी कार्य से पटना जाने के लिए उसकी कार मांगी थी और जल्द ही लौटने का वादा किया था। लेकिन जब वह समय पर नहीं लौटा तो उससे मोबाइल फोन पर बात की गई तो उसने कहा कि वह कुछ दिन बाद लौटेगा। इसके बाद वह बार-बार समय देता रहा, लेकिन लौट कर नहीं आया। पिछले डेढ़ साल से वह उन्हें धोखे में रखा हुआ है और अब उसने उसकी कार देने से मना कर दिया।