For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Plane Crash Accident : ऑस्ट्रेलिया में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत

10:21 AM Jan 08, 2025 IST
plane crash accident   ऑस्ट्रेलिया में सुबह सुबह बड़ा हादसा  विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत
Advertisement

मेलबर्न, 8 जनवरी (एपी)

Advertisement

Plane Crash Accident : ऑस्ट्रेलिया के रॉटनेस्ट द्वीप के पास एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पर्यटकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार अपराह्न द्वीप से उड़ान भरने के दौरान विमान ‘सेसना 208 कारवां' दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सात लोग सवार थे। उसने बताया कि महज एक यात्री है जिसे कोई चोट नहीं आई है। ‘स्वान रिवर सीप्लेन्स' के स्वामित्व वाला यह विमान रॉटनेस्ट द्वीप से पर्थ लौट रहा था।

Advertisement

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया राज्य के प्रमुख रोजर कुक ने बताया कि मृतकों में स्विट्जरलैंड की 65 वर्षीय पर्यटक (महिला), डेनमार्क का 60 वर्षीय पर्यटक (पुरुष) और पर्थ का एक निवासी शामिल है। यह व्यक्ति विमान का पायलट था। कुक ने कहा कि दुर्घटना की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया राज्य के पुलिस कमिश्नर कर्नल ब्लांच ने बताया कि घायलों को गंभीर चोट नहीं आई है। इस दुर्घटना की जांच कर रहे ‘ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो' (एटीएसबी) ने कहा कि विशेष अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने इन घटना को भयावह बताया।

Advertisement
Tags :
Advertisement