For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव रैलियों और प्रचार सामग्री के लिए स्थान तय

10:14 AM Sep 02, 2024 IST
चुनाव रैलियों और प्रचार सामग्री के लिए स्थान तय
Advertisement

अम्बाला शहर, 1 सितंबर (हप्र)
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों को रैली करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं। अब इन स्थानों पर ही चुनावी रैलियों का आयोजन किया जा सकेगा। प्रत्याशियों को इन रैलियों के लिए ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी।
अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में रैली के लिए शहर में सेक्टर 8 व 9 के हूडा ग्राउंड, पुरानी अनाज मंडी, पुलिस लाइन ग्राउंड, दशहरा ग्राउंड बलदेव नगर, रामबाग ग्राउंड पुराना सिविल अस्पताल के सामने, नई सब्जी मंडी जीटी रोड निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में अम्बाला जगाधरी रोड पर गांधी मैदान व दशहरा मैदान राम बाग रोड को निर्धारित किया गया है।
अम्बाला छावनी ग्रामीण क्षेत्र में बरनाला एमसी हाल, ब्राह्मण माजरा, धनकौर कम्युनिटी सेंटर व आंगनवाड़ी, गरनाला, जनेतपुर, पंजोखरा साहिब, बाड़ा सामुदायिक केंद्र, खतौली ग्राम सचिवालय, टुंडली आंगनवाड़ी केंद्र, खेड़ा धर्मशाला मच्छौंडा, सैनी धर्मशाला शाहपुर निर्धारित किया गया है।
नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक हाल मुना माजरा, पंचायत घर खानपुर लबाणा, सामुदायिक केंद्र मैदान डेहर, कम्युनिटी हाल गनौली, ओल्ड पंचायत घर गनौली, सामुदायिक केंद्र मिर्जापुर, सामुदायिक हाल नगांवा, पंचायत घर बख्तुआ, कम्युनिटी हाल अंधेरी, आरजीएसके बेरखेड़ी, गुगा माड़ी हसनपुर, बीसी चौपाल रूलदू की टपरियां, ग्राम सचिवालय मैदान चाणसौली, बुढाखेड़ा बस स्टैंड के पास खाली मैदान, महाराणा प्रताप भवन बधौली, जनरल चौपाल फतेहपुर 126, एससी चौपाल शक्करपुरा, न्यू रामलीला ग्राउंड नारायणगढ़ पुरानी सब्जी मंडी, ग्राउंड नियर सरकारी कालेज नारायणगढ़ तथा नयी अनाज मंडी नारायणगढ़ निर्धारित किए गए हैं। मुलाना विधानसभा क्षेत्र में मार्किट कमेटी मैदान बराड़ा, मार्किट कमेटी मैदान साहा व मार्किट कमेटी मैदान मुलाना निर्धारित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अम्बाला डॉ. पार्थ गुप्ता ने बताया कि इसी प्रकार चारों विधानसभा हलकों में
होर्डिंग व बैनर लगाने के लिए भी स्थान निर्धारित किए गए हैं। राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को उक्त विषय के संदर्भ निर्धारित नियमों का पालन
करना होगा, अन्यथा कार्रवाई
की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement