मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओवरटेक करते ट्रैक्टर से टकरायी पिकअप, 3 महिलाओं की मौत

11:55 AM Nov 11, 2024 IST
झज्जर-सांपला मार्ग पर हादसे का शिकार हुई पिकअप गाड़ी। -हप्र

झज्जर, 10 नवंबर (हप्र)
झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन महिलाओं की जान चली गई। हादसा यहां झज्जर-सांपला मार्ग पर पिकअप गाड़ी के ओवरटेक करते समय एक ट्रैक्टर के टकरा जाने की वजह से हुआ। बताया जाता है कि पिकअप गाड़ी में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा सवारियां भरी हुई थी और हादसे के दौरान पिकअप गाड़ी का चालक संतुलन खो बैठा और पिकअप गाड़ी पलट गई। जानकारी मिली है कि छठ पूजा समाप्त होने के बाद प्रवासी मजदूरों की पिकअप गाड़ी यूपी के संभल जिले से झज्जर के लिए चली थी। यह मजदूर झज्जर क्षेत्र में इधर-उधर काम करते हैं। गाड़ी में क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी थी। हादसे के बाद जान बचाकर पिकअप गाड़ी से बाहर निकले एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि झज्जर-सांपला मार्ग पर जब इनकी गाड़ी बाईपास से नीचे उतरी तो उसी दौरान ही सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से गाड़ी टकरा गई और पलट गई। हादसे में 50 वर्षीय क्रांति पत्नी अमर निवासी जिला संभल यूपी, 40 वर्षीय मुख्त्यारी पत्नी बहादुर और नाबालिग 13 वर्षीय युवती फनक शामिल हैं।

Advertisement

कई गंभीर पीजीआई रेफर
हादसे में अनेक मजदूरों को चोट लगी है। लेकिन आधा दर्जन ऐसे मजदूर हैं जिनकी हालत काफी गंभीर है और उन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे में जिन लोगों को गंभीर चोट आई है उनके नाम गोलू पुत्र चना, अंशु पुत्र नरेश, कुसुम पत्नी हरपाल, राजकुमारी पत्नी नरेश, निशांत और 11 वर्षीय प्रिंस शामिल है। इन सभी को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया था। लेकिन यहां इन सभी को स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार मुहैया कराए जाने के बाद इनकी गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

Advertisement
Advertisement