4 साल पहले खोया था फोन, निजी वीडियो के लिये साइबर ठग ने किया ब्लैकमेल
समालखा, 8 नवंबर (निस)
समालखा के भाजपा नेता एवं सेवानिवृत्त प्रिंसिपल को अपने मोबाइल में निजी पलों की वीडियो रखनी महंगी पड़ गई। 4 साल पहले गुम हुए मोबाइल की वीडियो भेज किसी अज्ञात ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर प्रिंसिपल के बेटे को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दे कर बदले में 2 लाख रुपए की मांग की गई है। रिटायर्ड प्रिंसिपल ने शुक्रवार को जिला साइबर पुलिस को शिकायत दे दी है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर सैल के जरिए इसकी जांच शुरू कर दी है। समालखा के भाजपा नेता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि वह शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल पद से सेवामुक्त हुए हैं। 4 साल पहले वह किसी काम से सोनीपत गए थे। वहां उनका मोबाइल गुम हो गया था।
उन्होंने बताया कि 4-5 नवंबर की रात उनके बेटे के पास सुनीता अग्रवाल नाम के यूजर के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर मैसेज आए। उनके बेटे को कुछ वीडियो भेजी गई थी जो भाजपा नेता और उनकी पत्नी की निजी पलों की थी। सुनीता अग्रवाल के नाम से आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग की। भाजपा नेता के मुताबिक यह वीडियो उन्होंने अपने मोबाइल में बनाए थे जो उनकी पत्नी के साथ निजी पलों के थे। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस तरह से वीडियो का मिस्यूज होगा। धमकी से वह मानसिक तौर पर परेशान हो गए जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है।
उन्होंने बताया कि उनके बेटे को धमकी भरा मैसेज भेजते वक्त यूजर ने इंस्टाग्राम का वैनिश मोड लगाया था जिसकी वजह से 2 लाख रुपए मांगने के मैसेज को वह रिकॉर्ड नहीं कर सके। हालांकि उसकी धमकी भरी चैटिंग का उन्होंने स्क्रीनशॉट ले रखा है।