मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फोगाट खाप का सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता का संकल्प

09:02 AM Nov 02, 2024 IST
चरखी दादरी में शुक्रवार को सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित करते खाप पदाधिकारी। -हप्र

चरखी दादरी, 1 नवंबर (हप्र)
फोगाट खाप ने हरियाणा दिवस पर खाप के तहत आने वाले गांवों की सर्वजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया। दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आयोजित कार्यक्रम में खाप पदाधिकारियों ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और आगामी हर वर्ष इस तरह के सम्मान कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। इस दौरान युवाओं को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता लाने का भी संकल्प लिया। साथ ही प्रतिभाओं ने सम्मान मिलने के बाद सरकार से हरियाणा दिवस पर हरियाणवी को भाषा का दर्जा देने की मांग उठाई है।
दादरी शहर के स्वामी दयाल धाम पर आयोजित फौगाट खाप ने प्रतिभाओं को सम्मानित करने की पहल की और साथ ही खाप ने लोगों को कुरीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। सम्मान समारोह में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, आईआईटी, एमबीबीएस, एनडीए, इसरो वैज्ञानिक, पर्वतारोही, आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट, पीएचडी और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शामिल रहे। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों की विधवा व विभिन्न परीक्षा प्रतियोगिताओं व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त होने पर वैशाली ने कहा कि सम्मान मिलने से हौसला बढ़ता है और आगे बढ़ते हुए पहले की अपेक्षा बेहतर कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने सरकार से हरियाणा दिवस पर हरियाणवी बोली को भाषा का दर्जा देने की मांग भी उठाई।
खाप के सचिव सुरेश फौगाट ने बताया कि खाप के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के सर्वजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया है। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम अब खाप द्वारा हर वर्ष किया जाएगा ताकि क्षेत्र की प्रतिभाएं आगे बढ़कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें। इस दौरान युवाओं को नशे से दूर रहकर समाहित में कार्य करने व कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए युवाओं को संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान बलवंत नंबरदार, रणबीर फौगाट, शमशेर खातीवास, देवेन्द्र फौगाट, पूर्व सरपंच जगदीप, बलवान फौगाट, सतीश धावक, रामफल कमोद व चन्द्रावती इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement